विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई।

INDIA STRONG NEWS
0

 विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। 

विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई।


मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई।
  बैठक में यूनिसेफ डीएमसी द्वारा मॉनटिरंग फिडबैक दी गई। 
मुख्य विकास अधिकार द्वारा अधिशासी अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत विशेष साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे छात्र-छात्राओं को संचारी रोग के नियंत्रण हेतु संवेदीकरण करें। पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबन्ध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होने वाले दस्तक अभियान में फ्रन्ट लाइन वर्कर्स, (आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री ) द्वारा बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग तथा फाईलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए। फ्रन्टलाइन वर्कर्स उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसज) के विषय में जनसामान्य को जागरूक करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!