गहने छीनने की घटनास्थल पर सरकारी कैमरा फेल

INDIA STRONG NEWS
0

  गहने छीनने की घटनास्थल पर सरकारी कैमरा फेल।

गहने छीनने की घटनास्थल पर सरकारी कैमरा फेल

संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट।

शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव भुडासी मैं दिनदहाड़े फौजी की पत्नी से जेंट्स और लेडीज चोरों के समूह ने गहने छीनने की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि एक वीडियो में फौजी ने और फौजी की पत्नी से इस घटना को लुट बताया है।

जिस जगह पर यह घटना हुई थी।भुडासी चौराहे पर बिजली के पोल पर एक कैमरा लगा हुआ है जिसे आप फोटो में देख रहे होंगे यह सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से लगाया गया है ताकि होने वाली कोई भी घटना इस कमरे में कैद हो सके।

जब हमने इस कमरे की पड़ताल की तो पता चला कि यह कैमरा आंखें बंद कर महीनो से सो रहा है। वह तो गनीमत रही की गहने छीनने वाले प्रकरण में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया। अगर कैमरे के भरोसे होते तो इन चोरों को पकड़ना असंभव  था।।

ग्रामीणों से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस कमरे को एक दुकानदार के चार्ज में दे दिया गया है। वह इसको बंद कर रखता है। वैसे तो इस प्रकरण में कैमरे का चार्ज जिस युवक पर है उसकी जवाब दे ही भी बनती है।

वहीं प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों पर ध्यान नहीं देता और खबरें और सूचनाओं के फैलते ही तिलमिला उठना है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!