संवाददाता जसवीर यादव की रिपोर्ट।
समाजवादी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाएंगे लव यादव मथुरा से शुरु हुई मुलायम सिंह यादव नेता जी की पुण्यतिथि पर पीडीए दिर्तीय जन जागरण साइकिल यात्रा तहसील बिसौली के ग्राम पाठकपुर के निवासी किशनलाल यादव के बेटे लव यादव ने अपने युवा साथियों के साथ मुलायम सिंह यादव नेताजी की पुण्यतिथि पर पीडीए साइकिल यात्रा मथुरा से शुरु की मथुरा से आगरा फतेहबाद होते हुए सैफई कन्नौज होते हुए लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इस यात्रा का समापन होगा
लव यादव ने बताया की मुलायम सिंह यादव नेता जी ने जो सैनिकों के परिवार वा खिलाड़ियों के परिवार के किसानों गरीबों के लिए कार्य किए वो शब्दो में वया करना मुश्किल है नेता जी की इसी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए ये यात्रा कर रहे हैं पिछले वर्ष भी लव यादव ने अपने युवा साथियों द्वारा नेता जी कि पुण्यतिथि पर यात्रा की इस वर्ष भी मथुरा से यात्रा कर रहे हैं लव यादव को ये प्रेरणा राष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी सुनील यादव से मिल रही है यात्रा में शामिल लोग अजीत, गौरव,आकाश ओमवीर, अनूप,, अतुल सुमित नीटू,जसवीर, हरविंद,