बिलारी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में चार मकानों के ताले तोड़े
संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट।
बिलारी के जरगांव चौकी क्षेत्र के चिड़िया भवन गांव में चोरों ने एक ही रात में खेमपाल बृजमोहन चरण देई धीरेंद्र के चार मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी करली। पता लगते ही पूरे गांव में मची अफरा तफरी ।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनंन फानन में पुलिस चिड़िया भवन पहुंची। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
चिड़िया भवन गांव के लोग ज्यादातर लोग अपने घर का ताला लगाकर पंजाब चंडीगढ़ काम करने चले जाते हैं। अचानक शुक्रवार की रात को चोरों ने बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया।
सुबह दिन निकलते ही लोगों ने देखा कि सामान इधर- उधर तीतर भीतर पड़ा हुआ है और ताले टूटे हुए हैं तो शोर मच गया। घटना को देखते हुए गांव में दहशत का माहौल है लोग चोरों की करतूत से डरे हुए हैं।