शाहाबाद गेस्ट हाउस में शाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की तीसरी बैठक का आयोजन हुआ
संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। शाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की तीसरी बैठक मंगलवार को शाहाबाद गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमे शाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ शाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन मजबूती के साथ खड़ा है। जहां भी किसी पत्रकार साथी को शाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यकता होगी पूरा संगठन वहा एक साथ खड़ा होगा और पूरी मदद करेगा। बैठक में संरक्षक सखावत अली, अध्यक्ष आफताब, संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, उपाध्यक्ष एहसान खा, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, प्रवक्ता शाहनवाज अली , कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जोशी, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य राजीव भटनागर, कोर कमेटी सदस्य शराफत हुसैन, शावेज़ छोटे, आकाश शंकर , सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुमित कश्यप आदि रहे।