प्रेम प्रसंग के चलते युवक का किया सर कलम

INDIA STRONG NEWS
0

            प्रेम प्रसंग के चलते युवक का किया सर कलम

https://www.indiastrongnews.in/2024/09/blog-post.html
                           मृतक शानू का फाइल फोटो

संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्टl

प्रेम प्रसंग के चलते युवक का सर काटा  सब गन्ने के खेत मैं मिला सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैफनी थाना पुलिस एवं एसपी रामपुर मौके पर पहुंचे।

बीते 9 तारीख से सहसपुर का रहने वाला शानू अपने घर से लापता था आज सैफनी थाना क्षेत्र के रामगंगा पल के पास गन्ने के खेत में शानू का सर कटा सब बरामद हुआ सूचना ही मिलते ही प्रशासन में हड़प्पा मच गया सैफनी धार क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई।

पुलिस ने जब नगर के लोगों से सनाखात कराई तो शानू के रिश्तेदारों ने पैरों से पहचान की तब पता लगा कि सहसपुर का रहने वाला शानू का शब है।

परिजन और रिश्तेदारों के द्वारा जब मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि इस घटना की वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई है संपर्क सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है ।

इस घटना को जिन लोगों ने अंजाम दिया है वह दोषी बहुत जल्द पुलिस की ग्राफत होंगे। थाना सैफनी पुलिस ने शब- को कब्जे में लेकर। पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। अपराधियों की तलाश जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!