प्रेम प्रसंग के चलते युवक का किया सर कलम
मृतक शानू का फाइल फोटोसंवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्टl
प्रेम प्रसंग के चलते युवक का सर काटा सब गन्ने के खेत मैं मिला सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैफनी थाना पुलिस एवं एसपी रामपुर मौके पर पहुंचे।
बीते 9 तारीख से सहसपुर का रहने वाला शानू अपने घर से लापता था आज सैफनी थाना क्षेत्र के रामगंगा पल के पास गन्ने के खेत में शानू का सर कटा सब बरामद हुआ सूचना ही मिलते ही प्रशासन में हड़प्पा मच गया सैफनी धार क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई।
पुलिस ने जब नगर के लोगों से सनाखात कराई तो शानू के रिश्तेदारों ने पैरों से पहचान की तब पता लगा कि सहसपुर का रहने वाला शानू का शब है।
परिजन और रिश्तेदारों के द्वारा जब मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि इस घटना की वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई है संपर्क सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है ।
इस घटना को जिन लोगों ने अंजाम दिया है वह दोषी बहुत जल्द पुलिस की ग्राफत होंगे। थाना सैफनी पुलिस ने शब- को कब्जे में लेकर। पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। अपराधियों की तलाश जारी है।